CG BIG NEWS : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED ने की पूछताछ, विरोध में रायपुर किया जा रहा सत्याग्रह आंदोलन

Congress National President Sonia Gandhi questioned by ED, Satyagraha movement being organized in Raipur in protest
रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूछताछ के लिए एक बार फिर बुलाया है। ईडी की पूछताछ के विरोध में आज पुरे देश में कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी के गांधी मैदान में भी प्रदेश कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आयोजित किया गया। सत्याग्रह में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता उपस्थित रहे।
राहुल गाँधी हिरासत में –
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर हिरासत में ले लिया। दरअसल विजय चौक पर जारी मार्च के दौरान राहुल गाँधी धरने पर बैठ गए थे। तब पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया था, लेकिन राहुल सड़क पर डटे हुए थे। करीब 45 मिनट के बाद पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।