CG BIG NEWS: Congratulations from CM, Chhattisgarh becomes second highest paddy state in Central Pool
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी और ट्वीट कर लिखा – पुराने रिकॉर्ड टूटने के बाद यह भी हमारी एक बड़ी उपलब्धि है कि वर्तमान खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) में हम सेंट्रल पूल में देश के दूसरे सबसे बड़े धान योगदानकर्ता बन गये हैं। सबको बधाई।
पुराने रिकॉर्ड टूटने के बाद यह भी हमारी एक बड़ी उपलब्धि है कि वर्तमान खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) में हम सेंट्रल पूल में देश के दूसरे सबसे बड़े धान योगदानकर्ता बन गये हैं।
सबको बधाई। pic.twitter.com/n4SsgcoHNf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 20, 2023

