Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : युवक की बेरहमी से हत्या, कुएं में ठिकाने लगाई लाश, बेटी से जुड़ा मामला

CG CRIME BREAKING: Youth brutally murdered, dead body buried in well, case related to daughter

बलरामपुर। बलरामपुर जिला में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश को कुंआ में ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि युवक अपनी प्रेमिका के घर मिलने गया था, जहां लड़की के रिश्तेदारों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद लड़के की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद लड़की के पिता को घटना की जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंचे लड़की के पिता ने बेटी के प्रेमी की हत्या कर लाश को कुंआ में फेंक दिया था। घटना का खुलासा पीड़ित लड़की के थाने पहुंचने के बाद हो सका, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस हत्याकांड में शामिल लड़की के पिता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

बेटी के प्रेमी की हत्या का ये पूरा मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम लोधी निवासी कुलदीप खैरवार दूसरे राज्य में मजदूरी करता था। मकर संक्रांति से एक दिन पहले ही त्योहार मनाने के लिए वह घर लौटा था। कुलदीप का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव में रहने वाली एक युवती से चल रहा था। मकर संक्रांति 15 जनवरी की रात उसने दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने चला गया। बताया जा रहा हैं कि इस दौरान युवती के माता-पिता घर पर नहीं थे। रात में युवती के दो रिश्तेदार घनश्याम और नंगा झोरी को किसी युवक के आने बात पता चली लोगों ने बता दी। जिसके बाद दोनों ने घर की दीवार फांदकर घर में घुसे। यहां उन्होंने युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर युवक की बेदम पिटाई कर दिया।

वही इस घटना के दौरान घर के बाहर मौजूद रवि विजय और हरि खैरवार ने भी युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दिया। मारपीट के बाद उन्होंने कुलदीप को बंधक बनाकर रखा था और मामले की जानकारी युवती के पिता को दी। उधर घटना की जानकारी के बाद युवती का पिता घर पहुंचा और तैश में आकर टांगी से युवक के गर्दन पर ताबड़तोड़ बार वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि युवक की हत्या करने के बाद सबूत छिपाने के लिए आरोपियों ने मिलकर युवक की लाश उसके गांव लोधी में ले जाकर कुएं में फेंक दिया। इधर दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचने पर युवक के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन तीसरे दिन भी उसका कोई पता नहीं चल सका।

इसी बीच 17 जनवरी को इस घटना से पीड़ित मृतक की प्रेमिका वाड्रफनगर चौकी पहुंची और प्रेमी के साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और गांव पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कुएं से युवक का शव निकलवाया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में युवती के पिता राम सिंह गोंड, रवि, विजय, हरि खैरवार, घनश्याम और नंगा झोरी शामिल हैं। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश कियाए जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: