CG BIG NEWS : भैंस ने अदभुत बछड़े को दिया जन्म, पैसों और नारियल का चढ़ा चढ़ावा … कुछ देर बाद
CG BIG NEWS: Buffalo gave birth to a wonderful calf, offering money and coconut … after some time
बलौदाबाजार। आज के दौर में आए दिन किसी न किसी अद्भुत घटना सामने आ जाता हैं। ऐसी ही एक हैरतअंगेज मामला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से सामने आई हैं। जहाँ एक भैंस ने अदभुत बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े के दो मुंह और छह पैर है। बछड़े की जन्म के बाद उसे देखने के लिए लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राम मोपर में भैंस ने इस बछड़े को जन्म दिया है। आसपास के ग्रामीण बछड़े को देखने के पहुंच रहे थे साथ ही बछड़े पर नारियल और पैसे भी चढ़ा रहे हैं। हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बछड़े ने प्राण त्याग दिए।