CG BIG NEWS : रिश्वतखोर ASI पर गिरी निलंबन की गाज, नाबालिग बच्ची को खोजने के लिए में परिजनों से मांगी थी रिश्वत

CG BIG NEWS : बिलासपुर. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. नाबालिग अपहृता को खोजने के एवज में परिजनों से एएसआई ने रिश्वत मांगी थी. इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया, जिसके बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले में संज्ञान लिया और रिश्वतखोर एएसआई को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है. महिला ने बेटी की तलाश की पर वह नहीं मिली. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है. ASI हेमंत पाटले ने अपने साथ 3 पुलिसकर्मियों के राजस्थान जाने और उसमें पैसे खर्च होने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार से रिश्वत मांगी. इसी दौरान रिश्वत के पैसे लेने के लिए ASI ने महिला को थाने के कमरे में बुलाया. थाने में एएसआई ने लापता नाबालिग को ढूंढने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत ली. थाने में इस पूरी घटना का वीडियो पीड़ित महिला के बेटे ने बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में पैसे की डिमांड करने के आधार पर SSP रजनेश सिंह ने ASI को सस्पेंड कर दिया है.