CG BIG NEWS : भाजपा नेता की गुंडागर्दी, नापतोल विभाग निरीक्षक के साथ मारपीट, गोपाल मोदी सहित 3 पर FIR

Date:

BJP leader’s hooliganism, assault with Naaptol department inspector, FIR on 3 including Gopal Modi

कोरबा। उरगा में संचालित एक धर्मकांटा की जांच करने के पहुंचे नापतौल विभाग के एक निरीक्षक के साथ भाजपा नेता गोपाल मोदी व उसके भांजे समेत एक अन्य ने धक्कामुक्की की। इस घटना में निरीक्षक के सिर में चोटें आई है। पुलिस ने गोपाल मोदी समेत तीन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्ना करने का अपराध पंजीबद्ध किया है।

नापतौल विभाग के निरीक्षक पाल सिंह डहरिया उरगा में संचालित नारायण पार्वती धर्मकांटा का निरीक्षण करने पहुंचे। उनका कहना है कि बिना सत्यापन किए धर्मकांटा चलाया जा रहा। यह नियम विरूद्ध है। इस वजह से उन्होने जब्ती की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान गोपाल मोदी का भांजा आकाश अग्रवाल वहां मौजूद थे। वे लगातार गोपाल से बात कर रहे थे, लेकिन कार्रवाई के बाद मैने आकाश को हस्ताक्षर करने कहा, पर उसने इंकार कर दिया। तब मैने जब्तीनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार किए जाने का जिक्र कर मानीटर को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान आकाश ने अपने मामा गोपाल को बुला लिया। डहरिया के अनुसार गोपाल मोदी अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचे और तीनों मिलकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्ना करते हुए काम करने से रोका। उन्हें अपनी उंची पहुंच कर धमकी दी और धक्का देकर कांटा घर से बाहर नहीं निकलने दिए। किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश किया तो जोर से धक्का देने पर मेरा सिर कार से टकरा गया और मुझे चोटें आई। उरगा पुलिस ने इस मामले में गोपाल मोदी समेत तीन के खिलाफ धारा 186, 353, 332, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा का हुआ भव्य स्वागत

कवर्धा: महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट...