Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सालासार मंदिर में किया हंगामा, जानिए वजह …

CG BIG NEWS: Bajrang Dal workers created ruckus in Salasar temple, know the reason …

रायपुर। राजधानी के सालासार मंदिर में आज फैशन शो आयोजित किया गया था। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। बजरंग दल के लोग मंदिर परिसर पहुंचे और कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा गया। जिसके बाद उन्होंने सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर जमकर हंगामा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित सालासार मंदिर के हॉल में फैशन शो चल रहा था। जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहां ऊपर भगवान का मंदिर और नीचे हॉल था। इस बात की जानकारी जैसे ही बजरंग दल के लोगों पता चली भारी संख्या में कार्यकार्ता मंदिर पहुंचे और फैशन शो कर्यक्रम को बंद कराया। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस की टीम ने बजरंग दल के लोगों को समझाइश देकर हंगामा करने से मन किया। साथ ही फैशन शो को स्थगित करा दिया।

वहीं बजरंग दल के ज़िला संयोजक रवि वाधवानी ने कहा की मंदिर परिसर में इस तरह के कार्यक्रम होने से हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अनुमति लेने वाला अमित अग्रवाल नामक व्यक्ति है। जिसका fdca नामक कम्पनी है, आयोजन कर्ता आरिफ़, मनीष सोनी, प्रशांत सोनी नवीन, तलवार राशि बहल के ऊपर बजरंग दल थाने में कार्यवाही की माँग की है। अगर FIR नहीं होती तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।

Share This: