Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन की फेक ID बनाकर धोखाधड़ी की कोशिश

CG BIG NEWS : Attempted fraud by making fake ID of Chhattisgarh State Power Company chairman

– फर्जी आईडी से सतर्क रहने का आग्रह

रायपुर। कतिपय अज्ञात व्यक्ति फर्जी मोबाइल नंबर से चेयरमेन के नाम वाट्सएप आईडी बनाकर से धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई जा रही है।

वित्त व ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद की फोटो का इस्तेमाल कर कतिपय व्यक्ति फर्जी मैसेज भेज रहा है। मोबाइल नंबर +971 56 559 9874 से लोगों को भेजे जा रहे मैसेज फर्जी हैं। इस नंबर या अन्य किसी नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसमें प्रतिक्रिया न दें। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहें, धोखाधड़ी हो सकती है। इसके संबंध में पुलिस भी समुचित कार्यवाही के लिए सूचित किया जा रहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: