CG BIG NEWS : अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में ईसाई प्रचारकों के कार्यक्रम रद्द होने पर जताई आपत्ति
CG BIG NEWS: Amit Jogi expressed objection over the cancellation of programs of Christian preachers in Chhattisgarh.
रायपुर। ईसाई समुदाय के चंडीगढ़ के प्रचारक बैजेंद्र सिंह, चेन्नई के प्रचारक भाई दिनाकरण के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिए जाने पर जनता कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक अमित जोगी ने आपत्ति जताई है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा भाई बैजेंद्र सिंह का 25 अक्टूबर 2024 को दुर्ग, चेन्नई के प्रचारक भाई दिनाकरण को जगदलपुर में 8-10 नवंबर 2024 और अंबिकापुर में 22 अक्टूबर 2024 में रोमन कैथोलिक चर्च की वार्षिक कर्मा नृत्य प्रतियोगिता को कार्यक्रम के एक महीने पूर्व दी गई प्रशासनिक अनुमति देने के बावजूद अंतिम क्षणों में “हिंदू रक्षा मंच” और “विश्व हिंदू परिषद” की निराधार धर्मांतरण की आपत्ति के कारण अचानक रद्द कर दिया।
उन्होंने बताया कि तीनों प्रकरणों में हस्तक्षेप करने हेतु मैंने स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में “सर्वधर्म सम्भाव” की नीति का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, एवं किसी भी धर्म की सभा पर प्रशासनिक रोक नहीं लगायी जाएगी।
अमित जोगी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में ज़मीन-आसमान का अंतर है। इसीलिए सरकार और संगठन प्रमुख के विश्वास दिलाने के बावजूद उपरोक्त तीनों आयोजनों की प्रशासनिक अनुमति आख़िरी क्षणों में रद्द कर दी गई। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के संरक्षण में दिए उपरोक्त तीनों आदेश हर भारतीय नागरिक के बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 मौलिक अधिकारों का सरासर उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भाई बैजेंद्र सिंह, भाई दीनाकरण और रोमन कैथोलिक गिरजा को “विवादित” एवं “असामाजिक” करार देना सरासर विष्णु देव साय की सरकार की साम्प्रदायिक मानसिकता को उजागर करती है।
ऐसा पहले कभी छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ है और भविष्य में भी इसे रोकने के लिए हमें न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा ताकि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा हो सके।