CG BIG NEWS : बच्चों के रैगिंग मामले में कारवाई, हिरासत में लिए गए 7 नाबालिग सहित 8 छात्र
CG BIG NEWS: Action in the ragging case of children, 8 students including 7 minors taken into custody
कबीरधाम। कवर्धा रैगिंग मामले में प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अधीक्षक को हटाने और प्रिंसीपल को शोकॉज नोटिस के बाद 7 नाबालिग सहित 8 छात्रों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। मामले में एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि “जिले के तरेगांव एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हुए रैगिंग मामले में पुलिस ने सात नाबालिग सहित आठ पर विभिन्न धाराओं के तरह मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
बता दें कि 14 मार्च को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आदिवासी हॉस्टल के सीनियर छात्र, जूनियर छात्र के साथ न सिर्फ मारपीट करते नजर आ रहे थे, बल्कि उनकी मारपीट के साथ बाल भी काटते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो के वायरल होते ही कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया।