CG BIG BREAKING : युवक की मौत के बाद तिल्दा में बवाल, ट्रक गैरेज में लगाई आग, रायपुर से फ़ोर्स रवाना ….
CG BIG BREAKING: Ruckus in Tilda after the death of a youth, fire broke out in a truck garage, force left from Raipur….
रायपुर। रायपुर के तिल्दा में एक भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. खड़े ट्रक से टकराने के बाद युवक कीमौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने गैरेज में आग लगा दी और पुलिस को दौड़ा दिया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे औरस्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हैं.
यह घटना तिल्दा कोटा रोड पर हाई स्कूल के पास सीमेंट गैरेज के बाहर हुई. बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकीमौके पर मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने गैरेज में आग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाएरखने की अपील की है.