CG BIG BREAKING: आचार सहिंता लगते ही अलर्ट मोड़ में पुलिस, चेकिंग के दौरान कार से मिला एक करोड रुपए
CG BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। जिसके साथ ही प्रदेश में अचार संहिता लागू हो गई है। इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार में तलाशी के दौरान एक करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला दुर्ग के अंजोरा चौकी का है। बताया जा रहा है कि कार चालक राजनांदगांव से दुर्ग की ओर कार में पैसे लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने कार चालक को रोककर कार से एक करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने इसकी सुचना आयकर विभाग को दिया। कहा जा रहा है जिसके पास से पैसे मिले है वो एक ट्रेक्टर शो रूम का मालिक है जिसका नाम चन्द्रेश राठौर है। हालांकि कार चालक इतनी बड़ी रकम कहा ले जा रहा था। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है।