CG BIG BREAKING : नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Date:

CG BIG BREAKING: Fierce encounter between security forces and Naxalites in Narayanpur, 20 Naxalites reported killed

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मुठभेड़ में करीब 20 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल बताए जा रहे हैं।

जवानों ने घेरा नक्सलियों का बड़ा समूह

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी टीम को चारों ओर से घेर लिया है, जिसके बाद दोनों ओर से भारी फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सरहद पर चल रहा है।

ऑपरेशन में कई एजेंसियां शामिल

इस मुठभेड़ में DRG, STF और BSF के जवान शामिल हैं। खबर है कि ऑपरेशन को गुप्त इनपुट के आधार पर अंजाम दिया गया है, और सुरक्षाबलों को इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

हालांकि अभी तक प्रशासन या सुरक्षा बलों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन क्षेत्र से मिल रही इनपुट्स और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

स्थिति पर नजर

मौके पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और पूरे ऑपरेशन पर शीर्ष अधिकारियों की निगरानी जारी है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ चल रही है और ताजा अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...