CG ASSEMBLY HUNGAMA : Uproar in the Assembly’s visitors’ gallery, youth raises voice in the House
रायपुर, 16 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शक दीर्घा में बैठे एक युवक ने अचानक सदन में आवाज लगा दी। युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ विधानसभा पहुंचा था।
आवाज लगते ही सुरक्षा में तैनात विधानसभा मार्शल तुरंत हरकत में आए। इसी दौरान चारों युवकों ने मार्शल के साथ अभद्रता भी की। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ लिया और दर्शक दीर्घा से बाहर निकाल दिया।
घटना के बाद कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई, हालांकि हालात पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं कि युवक किस उद्देश्य से सदन में पहुंचे थे।
