CG VIDHANSABHA: विजन 2047 की चर्चा के बीच सदन में बिल्ली की एंट्री, विधायक रह गए भौंचक

Date:

CG VIDHANSABHA: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में घुस आई बिल्ली ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह बिल्ली उस वक्त घुस आई जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विजन डाक्यूमेंट पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। तभी बिल्ली सत्ता पक्ष की दीर्घा के ऊपर से चिल्लाने लगी। पहले तो भाजपा विधायकों ने किसी का रिंग टोन समझा। और भौंचक देखने लगे। जब बिल्ली की आवाज फिर गूंजी तो स्पीकर समेत सभी मंत्री विधायक अफसरों ने गर्दन छत की ओर कर देखने लगे। जैसे मंत्री की वक्तव्य आगे बढ़ती बिल्ली की आवाज भी बढ़ती गई। यह देख कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने श्री चौधरी को देख हंस पड़े । बिल्ली राह भटक कर वहां आ गई थी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज रविवार से हुई। नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन में यह पहला सत्र है। पहले दिन कांग्रेस ने बहिष्कार किया है। इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है। इस नाव का डूबना तय है। इसलिए सत्ता पक्ष और भारतीय जनता पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रही है। सदन में ‘विजन 2047’ पर चर्चा हो रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि ‘विजन 2047’ विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक ठोस रोडमैप है, जिसे समाज के हर वर्ग से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख लोगों की सलाह इस विजन में शामिल की गई है। चौधरी ने कहा कि भारत युवा आबादी वाला देश है और आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट विजन होना जरूरी है। उन्होंने कहा आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2047 तक यह 64 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इससे वर्तमान पीढ़ी को विकास के बड़े अवसर मिलेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...