CG ANTI NAXAL OPERATION : नक्सल विरोधी अभियान पर बढ़ी सियासी गर्मी, मुख्यमंत्री बोले – पीड़ित खुद लड़ाई जारी रखने को तैयार

Date:

CG ANTI NAXAL OPERATION : Political heat increases on anti-naxal operation, Chief Minister said – the victim himself is ready to continue the fight

रायपुर, 1 मई 2025। CG ANTI NAXAL OPERATION छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर एक ओर जहां कुछ राजनीतिक दल और संस्थाएं इसे रोकने की मांग कर रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दो टूक कह दिया है कि यह अभियान नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि अब नक्सल पीड़ित खुद आगे आकर अभियान को जारी रखने की मांग कर रहे हैं, जो एक ऐतिहासिक जन-जागरूकता का संकेत है।

CG ANTI NAXAL OPERATION मुख्यमंत्री ने कहा कि सुकमा, बीजापुर और कांकेर जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में रहने वाले वे नागरिक, जो हिंसा में आंखें गंवा चुके हैं या विकलांग हो गए हैं, अब सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए। इन पीड़ितों ने राज्य सरकार को आवेदन सौंपकर अपनी इच्छा जताई है कि वे नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई को और मजबूत बनाना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री का तीखा हमला

CG ANTI NAXAL OPERATION मुख्यमंत्री ने उन राजनीतिक दलों पर भी तीखा हमला किया, जो नक्सल ऑपरेशंस को रोकने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग रायपुर से लेकर दिल्ली तक इस अभियान को धीमा करने की मांग कर रहे हैं, वे कभी इन पीड़ितों से नहीं मिले। वे इनकी पीड़ा को समझे बिना सियासत कर रहे हैं।”

राज्यपाल को सौंपेंगे मांग पत्र

CG ANTI NAXAL OPERATION मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल पीड़ितों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल श्री रमेन डेका से मुलाकात करेगा और उन्हें एक लिखित आवेदन सौंपेगा, जिसमें अभियान को निरंतर जारी रखने की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे “नक्सलवाद के खिलाफ जन-प्रतिरोध की ऐतिहासिक भावना” बताया।

पुनर्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में काम

CG ANTI NAXAL OPERATION राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नक्सल पीड़ितों को रोजगार, पुनर्वास और सुरक्षा देने की दिशा में योजनाएं तैयार की जा रही हैं, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related