CG ACCIDENT: कोरबा। मां मड़वारानी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि वाहन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।