CG ACCIDENT NEWS : भारी वाहन ने बाइक सवार को कुचला … आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतरे, की 25 लाख मुआवजे की मांग

Date:

CG ACCIDENT NEWS : दंतेवाड़ा. जिले में एनएमडीसी और एलएंडटी (L&T) कंपनी की भारी वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में युवक के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में हैदराबाद रेफर किया गया है. घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने सड़क जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की कतार लग गई हैं. सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची है.

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना के नाम पर आदिवासी इलाकों में जान-माल की सुरक्षा पूरी तरह नजरअंदाज की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्लरी पाइपलाइन विस्तार के दौरान इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें आदिवासियों को जान और माल का नुकसान उठाना पड़ा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के भारी वाहन तेज रफ्तार से गांवों के बीच से गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के कुछ कर्मचारी बहु-बेटियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

मुआवजे की मांग

घटना के बाद ग्रामीणों ने मांग की है कि घायल युवक को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और उसे कंपनी में स्थायी नौकरी प्रदान की जाए. साथ ही परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वाहनों की गति पर नियंत्रण और स्थानीय लोगों की सहमति से ही काम किए जाने की मांग उठाई गई है. ग्रामीणों ने कहा कि जिस विकास का दावा किया जा रहा है, वह उनके लिए “कौड़ी के बराबर” भी नहीं है. उनका कहना है कि यहां विकास तो दूर, अब तो अपनी जान बचाना भी मुश्किल हो गया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन ग्रामीण ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...