CG Accident News : यात्री बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

CG Accident News : कांकेर. छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास यात्री बस और बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां लापरवाही ने युवक की जिंदगी छीन ली. हादसे के बाद सड़क खून से सन गई. मृतक युवक की पहचान कानापोड निवासी चम्मन तिवारी (19 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास बाइक सवार युवक तेज रफ़्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सड़क की दूसरी तरफ सामने से आ रही यात्री बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के आगे के हिस्से में बुरी तरह घुस गई. युवक छम्मन की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में बस का शीशा और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.