CG ACCIDENT : रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत

CG ACCIDENT: Horrific road accident on Raipur-Jabalpur National Highway, 5 killed in collision between Bolero and truck
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले से होकर गुजरने वाले रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अकलघरिया गांव के पास बोलेरो कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल हैं। मृतक सभी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसा शाम छह बजे के करीब हुआ
पुलिस के अनुसार, बोलेरो कार में सवार सभी लोग कोलकाता से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे। रविवार शाम करीब 6 बजे अकलघरिया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन घायलों ने अस्पताल में तोड़ा दम
स्थानीय लोगों की सूचना पर चिल्फी थाना पुलिस और डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी को पहले बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित किया। गंभीर रूप से घायल तीन अन्य को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम
दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को जब्त कर सड़क को खाली कराया। अब यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई है।
क्षेत्र में शोक, सुरक्षा उपायों की मांग
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति-नियंत्रण संकेतक और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।