CG ACCIDENT: सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद बवाल, परिजनों–छात्रों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Date:

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय के स्टूडेंट के हादसे में मौत के बाद छात्रों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन और छात्र कॉलेज पहुंचे और शिक्षकों व प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और मृतक छात्र का शव कॉलेज के सामने रखकर नारेबाजी करने लगे. काफी देर के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रशासन से मुआवजे और नौकरी का आश्वासन मिलने पर चक्काजाम खत्म हुआ.

 

जानकारी के अनुसार, सक्ती के बीए फाइनल वर्ष के छात्र बलदेव गोंड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह कॉलेज की ओर से अकलतरा क्रिकेट खेलने गया था. सभी छात्र बाइक से गए थे. वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में बलदेव की मौके पर ही मौत हो गई.

लापरवाही का आरोप, कॉलेज में हंगामा
गुस्साए छात्रों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर NH-49 को जाम कर दिया. कलेक्टर कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 10 लाख रुपये मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों के निलंबन की मांग की.

अधिकारियों ने दी समझाइश, स्थिति सामान्य
सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक छात्र बलदेव गोंड के परिवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से 1 लाख रुपये की सहायता व शासन की ओर से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को कॉलेज में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन और प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद और काफी समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया. इसके बाद जाकर रास्ता बहाल हो सका.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...