Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को पीछे से रौंदा

CG ACCIDENT BREAKING: The painful death of a young man, high speed highway trampled the bike rider from behind

जांजगीर-चांपा। जिले में NH- 49 पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिला जेल खोखरा के पीछे नेशनल हाईवे पर हुई। हादसे में पीतांबर केवट (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संदीप श्रीवास और सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संदीप श्रीवास की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पीतांबर केवट, संदीप श्रीवास और सुनील यादव एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव कर्रा जिला बिलासपुर से लकवा की दवा लेने के लिए सक्ती जिले के मालखरौदा जा रहे थे। जांजगीर जिला जेल खोखरा NH- 49 के पास तीनों पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं हाईवा भी बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: