Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : ट्रक और सिटी बस के बीच भिड़ंत, मची चीख पुकार .. कई यात्री घायल

CG ACCIDENT BREAKING: Collision between truck and city bus, screams, many passengers injured

रायपुर। रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और सिटी बस के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है.

बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है. हादसे में घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है.

 

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: