CG ACCIDENT BREAKING : 7 लोगों की मौत, गणतंत्र दिवस के दिन भीषण हादसा, खून से रंगी सड़क

CG ACCIDENT BREAKING: 7 people died, horrific accident on Republic Day, road painted with blood
जगदलपुर। गणतंत्र दिवस के दिन भीषण सड़क हादसे की खबर आयी है। घटना में 7 लोगों की मौत हुई है। हादसा छत्तीसगढ़–ओड़िशासीमा पर हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। घटना में अब तक 7 लोगों की मौत होगयी है। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऑटो मेंकुल 15 लोग सवार थे, जिसमें से 7 लोगोें की मौत हो चुकी है, 8 लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर से सटे ओड़िशा के बोरीगुमा में ये भीषण हादसा हुआ। जगदलपुर की स्कार्पियो ने ओड़िशा केऑटो को टक्कर मार दी। घटना में स्कार्पियो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, वहीं घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई, जबकि छह लोग ऑटो में सवार थे। घटना के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर फरार हो गया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भीसामने आया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान 4 और लोगों की मौत हो गयी। कुछलोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस आरोपी स्कार्पियो ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसे के वक्त ऑटो में 15 लोगसवार थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।