Trending Nowशहर एवं राज्य

CG AAP MANIFESTO BREAKING : आप करेगी 3600 में धान खरीदी, 300 यूनिट बिजली फ्री, 10 लाख नौकरी, 3 हजार बेरोजगारी भत्ता, यह रही केजरीवाल की गारंटी ..

CG AAP MANIFESTO BREAKING: AAP will buy paddy for Rs 3600, 300 units of electricity free, 10 lakh jobs, 3 thousand unemployment allowance, this is Kejriwal’s guarantee..

रायपुर। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। केजरीवाल की गारंटी के नाम से आप ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। केजरीवाल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा वादा करते हुए ऐलान किया है कि अगर आप पार्टी की सरकार बनी, तो सभी विभागों के संविदा व अनियमित कर्मचारी को नियमित किया जायेगा। संविदा और ठेका प्रथा को बंद करने की घोषणा की गयी है। 10 लाख लोगों को नौकरी और 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की गयी है। 300 यूनिट बिजली फ्री और बकाया बिल को माफ करने का भी ऐलान किया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: