Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH ELECTION 2023 : भाजपा और कांग्रेस की घोषणाओं में कितना अंतर ? जानिए यहां ..

CHHATTISGARH ELECTION 2023: What is the difference between the announcements of BJP and Congress? Know here..

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को मोदी की गारंटी नाम दिया है तो कांग्रेस ने मैनिफेस्‍टों को भरोसे का घोषणा पत्र बताया है।

भाजपा ने वादा किया है कि वह प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करेगी। साथ ही धान का समर्थन मूल्‍य 3100 रुपये देगी। वहीं कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने के साथ धान का समर्थन मूल्‍य 3200 रुपये देगी का ऐलान किया है।

आइए जानते हैं भाजपा और कांग्रेस के घोषणा की बड़ी बातें :

क्रमांक संख्‍याकांग्रेस की घोषणाभाजपा की घोषणा
1धान खरीदी पर 3200 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍यधान खरीदी पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य
2छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षाछत्‍तीसगढ़ के युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी
320 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का वादाप्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी
4भूमिहीनों को हर साल मिलेगा 10 हजार रुपयेभूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये प्रति वर्ष
5गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी, महिलाओं के खाते में जमा होंगे 500 रुपयेगरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
617 लाख पात्र हितग्राहियों को आवास देने का वादा कियापीएम आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बनाएं जाएंगे
7लघु वनोपज की खरीदी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मिलेंगे 10 रुपये प्रति किलोचरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे
advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: