CFRR GUIDELINES CHHATTISGARH : आदिवासी वन अधिकारों के लिए नया एक्शन प्लान, राज्य के अफसरों को CFRR पर सख्त निर्देश

CFRR GUIDELINES CHHATTISGARH: New action plan for tribal forest rights, strict instructions to state officials on CFRR
रायपुर, 4 जुलाई 2025. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के मानवजातीय वन संसाधनों के क्षेत्र में संरक्षण और प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस संबंध में प्रमुख मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख (संयुक्त वन प्रबंधन), छत्तीसगढ़ की ओर से सभी वनमंडलाधिकारी और वन्यप्राणी क्षेत्र के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस आदेश में Ministry of Tribal Affairs (MoTA) द्वारा Model CFR Management Plan, Training Hand Book, तथा अन्य दस्तावेजों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी और भूमिका स्पष्ट की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि विभागीय अधिकारी सार्वजनिक चर्चाओं, जन सहभागिता एवं निजी संस्थाओं के सहयोग से CFRR क्रियान्वयन करें।
इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन क्षेत्रों में CFRR के क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन मांगा गया है, वहां राज्य सरकार और भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी इस दिशा में यह प्रयास आदिवासी समुदायों के अधिकारों और संसाधनों के संरक्षण के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।