नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एनआईए के पूर्व प्रमुख दिनकर गुप्ता को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। ये सुरक्षा पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में मिलेगी और मार्च 2024 से यह लागू हो गई है। 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता जून 2022 से लेकर 31 मार्च 2024 तक एनआईए प्रमुख के पद पर रहे। दिनकर गुप्ता पंजाब के पुलिस महानिदेशक (खुफिया) पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
दिनकर गुप्ता का पंजाब पुलिस में कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में संगठित अपराध से निपटने के लिए दिनकर गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की थी। उस दौरान पंजाब के 38 ए-लिस्ट गैंगस्टर्स में से 21 को या तो गिरफ्तार कर लिया गया था या फिर उन्हें मार दिया गया था। पंजाब के खुफिया विभाग के प्रमुख के तौर पर पंजाब में कट्टरपंथी तत्वों को नियंत्रण में रखने में दिनकर गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई थी।