Bilaspur News : कालजयी रचनाओं (classic works)का सृजन करने वाली प्रखर लेखिका नमिता घोष (Namita Ghosh) को केंद्र ने भारत भूषण सम्मान (Bharat Bhushan Award)से नवाजा है। वे चार दशकों से लगातार जीवन के कटु अनुभवों को लिपिबद्ध कर रही है।
चार दशकों से लगातार जीवन के कड़े अनुभवों को लिपिबद्ध कर रही। साहित्यकार नमिता घोष को केंद्र ने भारत भूषण पुरस्कार से नवाजा है। वे ऐसी प्रखर लेखिका है। कोरोना काल में भी उनकी कलम सृजन करती रही। उनका कहना है जो रचेगा वही बसेगा कहते हैं कि साहित्यकार बेहद संवेदनशील होता है। उसी संवेदना पर दुखी, शोषित, पीड़ित, लोगों के दर्द को पुस्तकों का विषय बनाती रही है। उनको भारत भूषण सम्मान मिलने से साहित्य का आसमान खुद सम्मानित हुआ है।