Trending Nowशहर एवं राज्य

मनेन्द्रगढ़ में दिवाली जैसा उल्लास…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर जिले के उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है. मनेंद्रगढ़ निवासी रमा शंकर गुप्ता का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक जिला नहीं बनाया जाएगा वे अपनी दाढ़ी नहीं बनाएंगे और जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बनाने की घोषणा की तभी उन्होंने दाढ़ी कटाई । जिला बनाने के लिए हम सभी मनेन्द्रगढ़वासी मुख्यमंत्री जी आभारी हैं। शिक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि हमारे जिले की मांग पूरी करने पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मनेंद्रगढ़ में दिवाली जैसा उत्साह और उल्लास है। जिला बनने पर मनेन्द्रगढ़ निवासी अमित पुरी का कहना है हम लोगों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विधाता हैं । आज उनके स्वागत के लिए हम लोगों ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी मनीष अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर जिला बनने का संघर्ष अब जाकर पूरा हुआ है। हम उनके सदा ऋणी रहेंगे।

Share This: