Trending Nowशहर एवं राज्य

CBSE exam date: परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं, क्या है सिलेबस कैसा रहेगा पैटर्न

CBSE बोर्ड एग्जाम ओर से आयेाजित 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education,CBSE) ने प्रायोगिक परीक्षाओं के संबंध में स्कूलों को अहम निर्देश दिए हैं। इसके मुताबिक, बोर्ड ने स्कूलों से 2 मार्च से शुरू होने वाले एग्जाम के लिए COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि COVID-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए और भीड़भाड़ से बचने के लिए छात्रों के बैच को 10- 10 में विभाजित किया जाए। इसके साथ ही कहा है कि जब, छात्रों का पहला समूह प्रयोगशाला में भाग ले सकता है , तबक दूसरा समूह पेपर वर्क कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10 के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सीबीएसई बाहरी परीक्षक की नियुक्ति करेगा। बोर्ड व्यावहारिक परीक्षाओं की निगरानी और परीक्षा के निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर सकता है।

Share This: