CBSE AI EDUCATION: Artificial Intelligence will now be taught from Class 3, CBSE has formulated a new plan.
रायपुर। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाते हुए सीबीएसई अब प्राथमिक कक्षा से ही छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई कराने जा रहा है। खास बात यह है कि एआई को अब किसी अन्य विषय के हिस्से के रूप में नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2026-27 से तीसरी कक्षा और उससे ऊपर के छात्रों के लिए एआई को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस दिशा में शिक्षा मंत्रालय एक व्यापक एआई इंटीग्रेशन फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। उद्देश्य यह है कि अगले कुछ वर्षों में शिक्षक और विद्यार्थी दोनों इस तकनीक के साथ सहज होकर कार्य कर सकें।
फिलहाल सीबीएसई की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों को एआई टूल्स की मदद से पाठ योजनाएं (Lesson Plans) तैयार करना सिखाया जा रहा है। इससे शिक्षकों और छात्रों दोनों को डिजिटल युग की जरूरतों के अनुरूप ढाला जा सकेगा।
वर्तमान में देशभर के 18,000 से अधिक सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 6 से एआई को 15 घंटे के कौशल मॉड्यूल के रूप में और कक्षा 9 से 12 तक वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है। अब इसे और व्यवस्थित और गहराई से पढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
