
नई दिल्ली: संसद में सवाल पूछने के बदले कैश लेने के मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से कैश लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
अब US में भी लॉगिन डिटेल का खुलासा
रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में जांच की आंच झेल चुकीं सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि मोइत्रा का संसद लॉगिन सिर्फ दुबई ही नहीं, बल्कि अमेरिका के एक शहर में भी लॉगिन हुआ था। भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए थे कि मोइत्रा ने अपने लॉगिन डिटेल्स कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ साझा किए थे।