Trending Nowदेश दुनिया

आबकारी नीति मामले में CBI ने फिर मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपपत्र दायर करने के करीब तीन महीने बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्हें CBI ने कल 19 फरवरी को अपने मुख्यालय में बुलाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने हमेशा जांच में सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे।

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, आरोपपत्र में उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। गिरफ्तार व्यवसायी विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली आरोपपत्र में दर्ज सात आरोपियों में शामिल हैं। आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस प्रदान करने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ डीलरों को लाभ मिला, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी।इस आरोप का आम आदमी पार्टी  ने जोरदार खंडन किया। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं।  प्रवक्ता ने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया है कि इन कृत्यों से मिले अवैध लाभ को निजी पक्षों ने अपने बहीखातों में गलत प्रविष्टियां दर्ज करके संबंधित लोक सेवकों को पहुंचाया था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: