नई दिल्ली। पंजाब में राजनीतिक उथलपुथल थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह इस तरह का अपमान नहीं सह सकेंगे, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है. (Punjab Congress Fight) हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह अभी बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं.इस बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया. अब उन्होंने सेना के करियर, पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य की सेवा में लगातार काम करने की बात लिखी है.
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह टीम प्लेयर नहीं हैं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए टीम प्लेयर की जरूरत है. अमरिंदर सिंह ने इस बात को स्वीकारा कि पंजाब में कांग्रेस की लोकप्रियता घट रही है और आम आदमी पार्टी का ग्राफ ऊपर जा रहा है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब का चुनाव इस बार काफी अलग होगा, कांग्रेस-अकाली दल पहले से ही हैं और अब आम आदमी पार्टी भी वहां पर आगे बढ़ रही है.
