Trending Nowशहर एवं राज्य

‘हॉकी स्टिक’ के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी ने कहा- ‘अब बस गोल मारना है बाकी’

पंजाब : पूर्व मुख्यंमत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को चुनाव आयोग ने हॉकी स्टिक और हॉकी बॉल का चुनाव सिंबल दिया है. पंजाब लोक कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पंजाब लोक कांग्रेस को पार्टी का प्रतीक -हॉकी स्टिक और बॉल मिल गया है.’ पार्टी ने आगे कहा, ‘अब केवल गोल करना बाकी है.’ हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और पंजाब में काफी लोकप्रिय है. राज्य के ग्रामीण इलाकों में इसे सबसे ज्यादा खेला जाता है.

पंजाब से आने वाले कई हॉकी खिलाड़ियों ने भारत की हॉकी टीम की जर्सी पहनी है और देश का प्रतिनिधित्व किया है. दिलचस्प बात यह है कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह (Pargat Singh) भी राज्य की कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं. वहीं, अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले तक पंजाब सरकार का नेतृत्व किया था. लेकिन फिर पंजाब कांग्रेस चीफ और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी तल्खियां बढ़ गईं और दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी खुद की पार्टी (पंजाब लोक कांग्रेस) बनाई.

विरोधियों को चकमा देने के लिए तैयार हैं कैप्टन
अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया है और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Eleciton) में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. कैप्टन के रूप में जाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अपने नए चुनाव चिह्न के साथ अपने विरोधियों को चकमा देने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक पंजाब लोक कांग्रेस ने अपने किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और एक ही चरण में वोटिंग की जाएगी. 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.

पांच उपाध्यक्षों और 17 महासचिवों की हुई नियुक्ति
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपनी नवगठित पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव नियुक्त किए. प्रभारी महासचिव (संगठन) कमल सैन ने कहा कि पार्टी पदों पर नई नियुक्तियों के लिए आदेश जारी किए गए. पांच उपाध्यक्षों के नाम हैं अमरीक सिंह अलीवाल, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम, हरजिंदर सिंह ठेकेदार और संजय इंदर सिंह बन्नी चहल. महासचिवों में राजविंदर कौर भगीके, राजिंदर सिंह राजा, पुष्पिंदर सिंह भंडारी और सरिता शर्मा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रोहित कुमार शर्मा को मोहाली का जिला अध्यक्ष और वकील संदीप गोरसी को पीएलसी के कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: