Canada Deputy PM Resigns: कनाडा में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका, कनाडा की डिप्टी पीएम ने दिया इस्तीफा
Canada Deputy PM Resigns: ओटावा। कनाडा में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका लगा है। देश की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने ट्रूडो पर हमला भी बोला और उनकी योजनाओं को राजनीतिक चाल बताया। रॉयटर्स के अनुसार प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ नीतिगत टकराव के कारण वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने सोमवार को अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा दे दिया। वह ट्रूडो की खर्च बढ़ाने की योजनाओं से खुश नहीं थीं और इसे राजनीतिक चाल बताकर खारिज कर दिया।
आर्थिक अपडेट से पहले दिया इस्तीफा
संसद में आर्थिक अपडेट पेश करने से कुछ घंटे पहले ही फ्रीलैंड ने इस्तीफा दे दिया। इस अपडेट से यह पता चलने की उम्मीद है कि ट्रूडो सरकार ने 2023/24 के बजट घाटे के लिए तय किए गए घाटे से कहीं अधिक बढ़ा दिया है। 56 वर्षीय फ्रीलैंड, जिन्होंने उप प्रधानमंत्री के रूप में भी काम किया था, के इस्तीफे से ट्रूडो के पास चुनाव से पहले कैबिनेट में कोई प्रमुख सहयोगी नहीं रह गया है, जिसके बारे में सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वे बुरी तरह हारेंगे।
फ्रीलैंड ने ट्रूडो को संदेश देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘पिछले कुछ हफ़्तों से आप और मैं कनाडा के लिए आगे के सबसे अच्छे रास्ते को लेकर असमंजस में हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आने वाले प्रशासन द्वारा कनाडाई आयातों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी एक गंभीर खतरा है। इसका मतलब है कि आज हमारे राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखना, जिससे हमारे पास टैरिफ वार के लिए आवश्यक रिजर्व हो। इसका मतलब है कि महंगी राजनीतिक चालबाज़ियों से बचना, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।’
ट्रूडो के कार्यालय ने फिलहाल नहीं दी प्रतिक्रिया
बता दें कि फ्रीलैंड अगस्त 2020 से वित्त मंत्री थीं। फिलहाल उनके इस्तीफे को लेकर ट्रूडो के कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। घरेलू मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि फ्रीलैंड और ट्रूडो अस्थायी कर छूट और अन्य खर्च उपायों के लिए सरकार के प्रस्ताव पर भिड़ गए थे।