Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

CABINET MEETING : सरकार मछुआ नीति को मंजूरी दे सकती है आज, थोड़ी देर में भूपेश कैबिनेट की बैठक …

Government may approve fisherman policy today, Bhupesh cabinet meeting in a while…

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सरकार मछुआ नीति को मंजूरी दे सकती है। वहीं कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी पर भी चर्चा हो सकती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है। वहीं मानसून सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक को लेकर इस बात की भी चर्चा है कि पिछले 3 साल से ट्रांसफर पर लगे बैन से पाबंदी हट सकती है। ऐसे में राज्य के कर्मचारियों के लिए उम्मीद की किरण एक बार फिर से जगी है । ऐसे में ट्रांसफर पर बैन खुलने की मांग करने वाले तमाम कर्मचारी संगठनों के लिए ये बैठक अहम मानी जा रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: