Trending Nowदेश दुनिया

Bumper Return Stock : इस स्टॉक पर ‘Big Bull’ को भी यकीन, साल भर में पैसा होगा डबल, आपने खरीदा क्या?

आज के वक़्त में हम शेयर बाजार ( share market)पर निवेश करते है। ऐसे में (Share Market) के गालियारों में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) बिगबुल (BigBull) के नाम से मशहूर( famous) हैं। तमाम इन्वेस्टर्स मार्केट में पैसे लगाने के लिए झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (portfolio) ट्रैक करते हैं। उनके पास कई ऐसे स्टॉक( stock) हैं, जिसने लगातार मल्टीबैगर रिटर्न( multibagger return) दिया है।

ऐसा ही एक स्टॉक है Delta Corp का, जिसने साल भर इन्वेस्टर्स ( invester) पैसे को डबल कर दिया है।

 

आपको बता दे कि कल बाजार (yesterday) होने के बाद यह स्टॉक 2.22 फीसदी मजबूत होकर 319.75 रुपये पर पहुंच गया।इस मल्टीबैगर स्टॉक( Multibagger) में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास मिलाकर करीब 7.50 फीसदी हिस्सेदारी है।राकेश झुनझुनवाला के पास इसके 1.15 करोड़ शेयर यानी 4.31 फीसदी हिस्सेदारी( share holder) है।

4.84 करोड़ का टर्नओवर( turnover)

एचडीएफसी सिक्योरिटरीज (HDFC Securities) इस स्टॉक को लेकर बुलिश है. इसने स्टॉक को अगले तीन महीने के लिए 332 से 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। अभी बीएसई (BSE) पर इस कंपनी का मार्केट कैप 8,574.96 करोड़ रुपये है।शुक्रवार ( friday)के ट्रेड में इस कंपनी के 1.52 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 4.84 करोड़ का टर्नओवर जेनरेट हुआ।

स्टॉक के परफॉर्मेंस( performance of stock) को देखें तो

गोवा बेस्ड यह कंपनी कसिनो और गेमिंग( gaming) का बिजनेस करती है। इस स्टॉक के परफॉर्मेंस ( stock) देखें तो पिछले 3 दिन में इसमें 4.48 फीसदी की तेजी आई है। इसी तरह पिछले 1 महीने में यह 24 फीसदी ऊपर भागा है। इस साल अब तक यह स्टॉक( stock) 24.18 फीसदी चढ़ चुका है।

Share This: