Trending Nowदेश दुनिया

Bumper Return : 10 पैसे के शेयर ने निवेशकों को बनाया अमीर, लगाए होते सिर्फ एक हजार रुपये तो बन जाते 57 लाख

स्टॉक मार्केट ( stock market) निवेश करने वालों की तादाद हाल में काफी अधिक बढ़ी है। स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले कई लोग आने वाले कुछ वर्षों में ट्रेडिंग( trading) के जरिए मोटा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं।ऐसा मुमकिन भी है लेकिन इसके लिए जरूरी है सही शेयरों का चुनाव।

अगर आप भी G R M Overseas जैसे फंडामेंटली मजबूत शेयर में पैसा लगाते हैं तो आने वाले समय में इसके निवेशकों की तरह करोड़पति बन सकते हैं।

 

शानदार रिटर्न देने का रिकॉर्ड ( record) 

ऐसा नहीं है कि कंपनी के शेयर ने पहली बार इतना बढ़िया रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कंपनी के शेयर का मूल्य (G R M Overseas Stock Price) 23 मार्च, 2012 को 1.85 रुपये पर था। अब कंपनी के शेयर का भाव 571.95 रुपये तक पहुंच गया है।इस तरह देखा जाए तो कंपनी के स्टॉक ने 10 साल में अपने निवेशकों को लगभग 30,816 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

10 पैसे के शेयर ने बनाया अमीर( rich) 

G R M Overseas के शेयर का मूल्य (G R M Overseas Share Price) एक अप्रैल, 2004 को 10 पैसे पर था. 17 मार्च, 2022 को शेयर बाजार बंद होने के समय BSE पर G R M Overseas के शेयरों( share) का भाव 571.95 रुपये पर रहा। इस तरह कंपनी के शेयरों ने करीब 18 साल में अपने निवेशकों ( investor) करीब 5.71 लाख फीसदी का बंपर रिटर्न ( bumper return) है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: