देश दुनियाchhattisagrhTrending Now

Bulldozer action in Raipur: रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई,फिर चला बुलडोजर

Bulldozer action in Raipur: रायपुर. राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से एक और बड़ी कार्रवाई की है. टेमरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके आधार पर ग्राम टेमरी में अवैध निर्माण के खिलाफ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और NRDA ने मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान अवैध जमीन पर बन रहे कई मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया.

Bulldozer action in Raipur: रायपुर जिले के SDM नंद कुमार चौबे ने बताया कि NRDA और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि टेमरी में अवैध प्लाटिंग की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद राजस्व विभाग ने सुबह अपनी टीम भेजी और अवैध निर्माण को हटवाया. SDM चौबे ने स्पष्ट किया कि राजधानी में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए राजस्व विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अवैध प्लाटिंग और कब्जे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. कार्रवाई के दौरान NRDA के अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस सुरक्षा बल और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

 

Share This: