Bulldozer action: भिलाई में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, 60 घरों में बुलडोजर की कार्रवाई

Bulldozer action: दुर्ग। भिलाई नगर निगम अंतर्गत गौतम नगर खुर्सीपार वार्ड 42 में सुबह से निगम का अतिक्रमण अमला पहुंचा हुआ। निगम की टीम यहां मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने 60 घरों को तोड़ने पहुंची है। इससे क्षेत्र में हा-हाकार मचा हुआ है। निगम के अधिकारियों ने पहले ही गौतम नगर में बुलडोजर चलाने की प्लानिंग कर ली थी। प्लानिंग के तहत उन्होंने तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को भी बुला लिया था। पूरी टीम सुबह 8 बजे गौतम नगर पहुंच गई थी। इसके बाद यहां मकान को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। लोगों ने इस दौरान विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें विरोध नहीं करने दिया।
Bulldozer action: वार्ड के पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि वहां नाले व मेन सीवरेज लाइन के ऊपर 250 से अधिक घर अतिक्रमण करके बना लिए गए हैं। निगम ने उन लोगों को 10 से अधिक नोटिस दिया है। इसके बाद भी वो लोग अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे थे। इसके बाद निगम ने उनके मकानो को तोड़ने का मौका दिया। जानकारी के मुताबिक निगम की टीम मेन सीवरेज लाइन को क्लीयर करने के लिए इसके दोनों तरफ 5-5 फिट एरिया में हुए अतिक्रमण को तोड़ेगी। इसके बाद इस नाले और सीवरेज लाइन को बनाया जाएगा। पार्षद विनोद सिंह का कहना है कि मेन सीवरेज लाइन एक बार बन गई तो खुर्सीपार की समस्या आने वाले 50 सालों के लिए खत्म हो जाएगी।