BSF Jawan Cross Pakistan Border: पाकिस्तान के हिरासत में BSF जवान, पठानकोट में अधिकारियों से मिली गर्भवती पत्नी, कही ये बात

BSF Jawan Cross Pakistan Border: कोलकाता। पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में फंसे बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साव की गर्भवती पत्नी रजनी को भरोसा है कि सीमा बल उनके पति को छुड़ाकर ले आएगा। पठानकोट में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर वापस बंगाल के हुगली जिले में स्थित अपने घर लौटीं रजनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिकारियों ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं हैं। मेरे पति जल्द लौट आएंगे। उनकी रिहाई के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी के दौरान गलती से सीमा पार करने पर बीते दिनों पूर्णम को पाक रेंजर्स ने अपनी हिरासत में ले लिया था। 10 दिन बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया है।
BSF के प्रयासों पर जताया भरोसा
BSF Jawan Cross Pakistan Border: रजनी ने पति की रिहाई को लेकर केंद्र सरकार व बीएसएफ के प्रयासों पर पूरा भरोसा जताया। रजनी व परिवार के अन्य सदस्यों ने पठानकोट में यूनिट के कमांडेंट व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। रजनी ने वहां बीएसएफ के डीआईजी व आईजी से भी फोन पर बात की थी।
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा
BSF Jawan Cross Pakistan Border: रजनी ने कहा कि बीएसएफ बटालियन मुख्यालय के कमांडेंट ने मुझसे कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। पहलगाम आतंकी हमले के कारण दोनों देशों के बीच जारी तनाव के चलते मेरे पति को वापस लाने में थोड़ी देरी हो रही है लेकिन उन्हें वापस ले आया जाएगा।
उन्हें वहां प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है। पूर्णम के पिता भोलानाथ साव ने कहा कि नहीं पता कि बेटे के साथ क्या हुआ है। हमें अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्हें वापस लाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।