BSF Digital Pattern Uniform: अब नए डिजिटल पैटर्न यूनिफॉर्म में दिखेंगे BSF के जवान, जानिए क्या होगा खास

Date:

BSF Digital Pattern Uniform: नई दिल्ली। सिक्योरिटी फोर्स के जवान जल्द ही कॉम्बैट ड्रेस में नजर आएंगे। बताया जा रहा है ड्रेस का पैटर्न डिजिटल पैटर्न पर आधारित होगा। सेना और सीआरपीएफ की तरह BSF का ड्रेस पैटर्न अब डिजिटल होगा। अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल पैटर्न और वर्दी का रंग तय हो चुका है और उम्मीद है कि जवान एक साल के अंदर नई कॉम्बैट ड्रेस में नजर आएंगे।

इससे पहले 2022 में, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने अपने-अपने बलों के लिए डिजिटल वर्दी पेश की थी। पहले बीएसएफ वर्दी 50% कॉटन और 50% पॉलिएस्टर से बनी होती थी, जबकि नई वर्दी 80% कॉटन, 19% पॉलिएस्टर और 1% स्पैन्डेक्स से बनी होगी, यह अलग-अलग मौसम में जवानों के लिए काफी आरामदायक और हवादार होगी।

कैसा होगा कलर?

स्पैन्डेक्स मटीरियल इसकी स्ट्रेचेबिलिटी और लोच सुनिश्चित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि रंग के मामले में नई वर्दी 50% खाकी, 45% हरा और 5% ब्राउन रंग की होगी। दरअसल पहले के कॉम्बैट ड्रेस में पैटर्न कपड़ के ऊपर प्रिंट होता था, जिस वजह से ये ज्यादा मजबूत नहीं होता था, लेकिन अब ये कपड़े के अंदर प्रिंट होगा, जो काफी देर तक टिक पाएगा।

वर्दी के डिजिटल प्रिंट का कराया कॉपीराइट

अधिकारियों ने बताया कि बल ने डेढ़ साल तक नए ड्रेस पर काम किया है। बीएसएफ ने वर्दी के डिजिटल प्रिंट का कॉपीराइट भी करा लिया है। बीएसएफ में वर्तमान में 2,70,000 कर्मी हैं, जिनमें से कुछ पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर तैनात हैं। बल आतंकवाद विरोधी और माओवादी विरोधी अभियानों में भी शामिल है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related