![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/05/breaking-news-poster-design-template-d020bd02f944a333be71e17e3a38db24_screen-693x450.jpg)
रायपुर।छत्तीसगढ़ की रायपुर में अपराधियों पर लगाम लगाने पुलिस पूरा जोर लगा रही है, बावजूद इसके राजधानी में आपराधिक मामलों में कमी नहीं देखने को मिल रही है। ताजा मामला राजधानी गुढ़ियारी इलाके से आ रहा है, यहां एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी, और उसकी लाश को खारुन नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
- मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमकेशवर साहू अपने चचेरे भाई आरोपी अंकित साहु और उसके पिता के साथ गुढ़ियारी में रहता था, ओमकेशवर 13 सितंबर से लापता था, खोजबीन की जा रही थी, जिसके गुम होने की रिपोर्ट भी राम नगर चौकी में दर्ज कराई गई थी, वहीँ खारुन नदी में 7 दिन बाद युवक की लाश मिली, सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों से पूछताछ कि, मृतक के भाई अंकित के जवाब से पुलिस उसपर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अंकित से कड़ाई से पूछताछ कि जिसपर अंकित ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि मृतक ओमकेशवर की वजह से घर में पारिवारिक विवाद होता था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया, 13 सितंबर को शराब पिलाने के नाम पर मृतक को अपने साथ ले कुम्हारी टोलप्लाजा के पास ले गया, जहां दोनों ने शराब पी, शराब पीने के बाद आरोपी ने ओमकेशवर की गला दबाकर हत्या कर दी, और उसकी लाश को खारुन नदी में फेंक दिया। पुलिस आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।