बिलासपुर।राजधानी एक्सप्रेस के यात्री सुरक्षित नहीं हैं। इसमें फिर से पत्थरबाजी हुई है। इसके चलते एक कोच का शीशा तड़का हुआ था। नई दिल्ली से ट्रेन बिलासपुर इसी स्थिति में आई थी। यहां कोचिंग डिपो में तड़के हिस्से कोें टेप से चिपकाया गया, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान परेशानी न हो। हालांकि घटना कब और कहां हुई, इस बारे में जोन के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है। लेकिन जोन में नहीं हुई है, इसकी पुष्टि उन्होंने की।
यह ट्रेन बिलासपुर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को चलती है। दिल्ली से भी इस ट्रेन की सुविधा दो ही दिन मिलती है। गुरुवार को प्लेटफार्म एक पर दिल्ली रवाना होने के लिए खड़ी इस ट्रेन के कोच बी-4 की बर्थ क्रमांक 31 व 32 का शीशा टूटा हुआ था। इस संबंध में जब ट्रेन के कुछ कर्मचारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
हालांकि अभी कई दिनों से पत्थरबाजी बंद थी। यह घटना नई दिल्ली से बिलासपुर आते समय रात में हुई होगी। पर वह यह नहीं बता पाए कि घटना कब और कहां पर हुई है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन का कहना है कि रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों से इस संबंध में बात गई है। घटना जोन के अंतर्गत नहीं हुई है। ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की नहीं है।
इसलिए बिलासपुर के कोचिंग डिपो में केवल सेकंडरी मेंटेनेंस होती है। तड़का शीशा देखकर उसमें इसलिए टेप चिपकाया गया, ताकि कोच के अंदर बाहर की गर्म हवा न आए और कोच ठंडा रहे। मालूम हो कि पहले इस ट्रेन में बिलासपुर स्टेशन से नागपुर तक आरपीएफ के जवान गश्त करते जाते थे। पर अब जवान नहीं जाते। यह जरूर है कि रवाना होने से पहले आरपीएफ के जवान श्वान दस्ता के साथ पूरे कोच की जांच करते हैं।