Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : कुछ ही घंटों पहने सुहागन बनी दुल्हन, फिर हुई विधवा, बहदवास होकर पहुंची …

BREAKING: Within a few hours, the bride became a married woman, then became a widow, reached Badhwas …

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के विवाह समारोह की खुशी कुछ ही पलों में मातम में बदल गई जब कुछ ही घंटों पहने सुहागन बनी दुल्हन, दूल्हे के निधन के बाद विधवा हो गई। पूरा मामला भागलपुर के एक विवाह भवन का है, जहां बुधवार की रात खंजरपुर के झौवा कोठी के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिलीप प्रकाश की शादी झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम की आयुषी से हुई।

बहदवास होकर गिर पड़ी दुल्हन –

देर से शुरू हुई शादी के रस्म रिवाज निभाने में हुई देरी के कारण विवाह कार्यक्रम गुरुवार सुबह 5 बजे तक चलता रहा। बताया जाता है कि सुबह आठ बजे दूल्हा जब दुल्हन को विदा कराने को लेकर तैयारी में था, तभी उसके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह कुर्सी से नीचे गिर गया। परिवार वाले उसे मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया। दुल्हन के जोड़े में अस्पताल पहुंची आयुषी ने पति को मृत देख बहदवास होकर गिर पड़ी। आयुषी दहाड़ मारकर रोते रोते कह रही थी कि जब साथ निभाना ही नहीं था तो मेरी जिंदगी में आए क्यों?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर था दूल्हा –

लड़की पक्ष के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दिलीप दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दिलीप की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आयुषी भी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है।

मातम में बदली खुशियां –

इधर, लड़के के परिजनों का कहना है कि सबकुछ ठीक ढंग से निभाया गया। दूल्हे की तबियत भी ठीक थी लेकिन अचानक सब कुछ समाप्त हो गया। जिस मंडप में कुछ देर पहले बैंड बाजा की धुन पर लोग नाच गाकर खुशियां मना रहे थे, वहा से रोने की आवाज सुनाई देने लगी। जिस दूल्हे के घर की महिलाएं नई बहू का इंतजार कर रही थी वहां दूल्हे की अर्थी की तैयारी शुरू की गई।

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: