Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BREAKING : प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी

BREAKING: Threats to kill Prime Minister and Union Home Minister

नई दिल्ली। दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को 2 पीसीआर कॉल प्राप्त हुए, जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि धमकी देने वाला व्यक्ति शराब का शौकीन है और उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “हम उसके परिवार के पास पहुंचे, जहां पता चला कि वह शराबी है और कल रात से शराब पी रहा है। वह अभी घर पर नहीं है। हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पुलिस के पास धमकी भरी कॉल पहुंची हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जान की धमकी दी गई। हर बार जांच में शख्स शराबी या विक्षिप्त निकला है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: