Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : 5वीं की बच्ची को टीचर ने पहली मंजिल से फेंका, हालत गंभीर, राजधानी में बेरहम शिक्षक ..

BREAKING: The teacher threw the 5th class girl from the first floor, condition critical, heartless teacher in the capital ..

दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड थान इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां स्कूल टीचर ने एक बच्ची को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. घायल बच्ची को इलाज के लिए बाड़ा हिन्दू राव हॉस्पिट ले जाया गया है. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देश बंधु गुप्ता रोड थाने के बीट ऑफिसर को लोगों की तरफ से एक स्कूली बच्ची को स्कूल के बिल्डिंग के पहली मंजिल से टीचर द्वारा नीचे फेंके जाने की सूचना मिली. इस सूचना पर एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी तुरंत ही फिल्मिस्तान के सामने मॉडल बस्ती के प्राथमिक विद्यालय यानी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस ने मौके से भीड़ को हटा कर स्थिति को काबू में किया.

पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लिया

मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी टीचर गीता देशवाल ने पहले तो पेपर काटने वाले छोटे कैंची से 5वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा वंदना को मारा और फिर उसके बाद उसे पहली मंजिल स्थित क्लास रूम से नीचे फेंक दिया. इसके बाद घायल बच्ची को इलाज के लिए बाड़ा हिन्दू राव हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है और आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पहले भी टीचर पर लगे हैं बच्चों को पीटने के आरोप

टीचर पर बच्चों को मारने-पीटने के आरोप पहले भी लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि टीचर के इस व्यवहार से परेशान होकर कुछ महिलाओं की ओर से इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही टीचर में कोई बदलाव आया.

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: