BREAKING: Supreme Court refuses to ban Bihar caste survey!
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जाति सर्वे पर पटना हाई कोर्ट की रोक को हटाने से इनकार कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की अगली सुनवाई अब 14 जुलाई को होगी. जस्टिस एस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा कि वो इस मामले की सुनवाई को फिलहाल लंबित रखेंगे क्योंकि पटना हाई कोर्ट में तीन जुलाई को इस पर सुनवाई होनी है.
अदालत ने कहा कि अगर पटना हाई कोर्ट इस पर सुनवाई नहीं करता है तो वो 14 जुलाई को इस मामले पर सुनवाई करेंगे. बिहार में जाति सर्वे के मुद्दे पर पटना हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी है. पटना हाई कोर्ट ने चार मई को बिहार में जाति आधारित सर्वे पर पटना हाई कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. हालांकि पटना हाई कोर्ट का फ़ैसला अंतरिम है और इस मामले में उच्च न्यायालय का अंतिम फ़ैसला अभी आना बाक़ी है.